बाद-ए-सबा आॅनलाईन 'मुशायरा' कार्यक्रम
🌹
🌹
🌹
फ़िलबदीह संख्या-(74 )
🌹
🌹
🌹
दिनांक- 11 /6 /2017
🌾
🌾
🌾
दिन- <<< रविवार >>>।
💐
💐
💐
समय-शाम 4 :00 बजे से
🍉
🍉
🍉
आदाब ! दोस्तो..
आज का फ़िलबदीह मुशायरा मशहूर शायरजनाब " आरज़ू-ए-अर्जुन " साहब के ऐज़ाज़
में आप ही के मिसरे पर मुन्अक़िद है...
🍉
🍉
🍉
♀ तर्ही मिसर'अ
♀
** " आज फिर वो दिल दुखाने आ गए " **
🍓
🍓
🍓
♀ वज़न
♀
2122---2122----212
🌹
🌹
🌹
♀ अर्कान
♀
फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फाइलुन
🍉
🍉
🍉
♀ बहर
♀
बहरे - बहरे रमल मुसद्दस महज़ूफ ।
🍎
🍎
🍎
♀ क़ाफ़िया = दुखाने, "आने" की बंदिश
♀
🍅
🍅
🍅
♀ रदीफ़ =... आ गए ।
♀
🍅
🍅
🍅
♀ क्वाफ़ी-
♀
बहाने, जताने, सुनाने, चुराने, बुलाने, मनाने, सुलाने,झुलाने, कराने, बताने, समाने, आने, जाने, खाने, पाने ढाने, दाने आदि
🍉
🍉
🍉
♀ गीत-
♀
1- दिल के अरमाँ आसुओ में बह गये ।
2- आपके पहलू में आके रो दिये ।
3- कल चमन था आज इक सहरा हुआ ।
4- पर्वतों से आज मैं टकरा गया।
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
🍅
दोस्तो शाम के 4 बज चुके हैं और अबइंतिज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं।
लीजिये सज चुकी है महफ़िल-ए-'बाद -ए-सबा ए-ग़ज़ल।
तो अब इंतिज़ार किस बात का?दिल खोलकर अश्आर कहें,
ग़ज़लों का लुत्फ़ उठायें औरअन्य साथियों कीहौसला अफ़जाई भी करते रहें।
आइये शे'रो-सुखन की इस शानदार महफ़िल काभरपूर आनंद लें।
♀धन्यवाद।
♀
♂समस्त बाद -ए-सबा परिवार



फ़िलबदीह संख्या-(74 )



दिनांक- 11 /6 /2017



दिन- <<< रविवार >>>।



समय-शाम 4 :00 बजे से



आदाब ! दोस्तो..
आज का फ़िलबदीह मुशायरा मशहूर शायरजनाब " आरज़ू-ए-अर्जुन " साहब के ऐज़ाज़
में आप ही के मिसरे पर मुन्अक़िद है...





** " आज फिर वो दिल दुखाने आ गए " **





2122---2122----212





फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फाइलुन





बहरे - बहरे रमल मुसद्दस महज़ूफ ।















बहाने, जताने, सुनाने, चुराने, बुलाने, मनाने, सुलाने,झुलाने, कराने, बताने, समाने, आने, जाने, खाने, पाने ढाने, दाने आदि





1- दिल के अरमाँ आसुओ में बह गये ।
2- आपके पहलू में आके रो दिये ।
3- कल चमन था आज इक सहरा हुआ ।
4- पर्वतों से आज मैं टकरा गया।

















दोस्तो शाम के 4 बज चुके हैं और अबइंतिज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं।
लीजिये सज चुकी है महफ़िल-ए-'बाद -ए-सबा ए-ग़ज़ल।
तो अब इंतिज़ार किस बात का?दिल खोलकर अश्आर कहें,
ग़ज़लों का लुत्फ़ उठायें औरअन्य साथियों कीहौसला अफ़जाई भी करते रहें।
आइये शे'रो-सुखन की इस शानदार महफ़िल काभरपूर आनंद लें।




Comments
Post a Comment