" राज़े दिल "
राज़े दिल करूँ बयाँ
यां कोई दास्ताँ
कैसे बताऊँ किस तरह
धड़कन में समाई हो
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
छुपता ही नहीं आँखों से कभी
होती है ये दिल ज़ुबान
देखे जो कोई दिखते ही नहीं
फिर भी होते हैं इनके निशान
कैसे मैं कहूँ और किस तरह
मेरी तुम खुदाई हो।
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
थाम लो इस तरह के जुदा फिर न हो
रूह में रूह मिल जाये
ज़र्रे ज़र्रे में हो हम समाये हुए
आसमां भी ये हिल जाए
टूटकर हम मिले कुछ इस तरह
आखरी जैसे लम्हा हो।
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
Aarzoo-e-Arjun
राज़े दिल करूँ बयाँ
यां कोई दास्ताँ
कैसे बताऊँ किस तरह
धड़कन में समाई हो
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
छुपता ही नहीं आँखों से कभी
होती है ये दिल ज़ुबान
देखे जो कोई दिखते ही नहीं
फिर भी होते हैं इनके निशान
कैसे मैं कहूँ और किस तरह
मेरी तुम खुदाई हो।
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
थाम लो इस तरह के जुदा फिर न हो
रूह में रूह मिल जाये
ज़र्रे ज़र्रे में हो हम समाये हुए
आसमां भी ये हिल जाए
टूटकर हम मिले कुछ इस तरह
आखरी जैसे लम्हा हो।
ज़िंदगी में तुम्ही
मेरे दिल में तुम्ही
मेरी सांसो में भी तुम हो
Aarzoo-e-Arjun
Comments
Post a Comment