आदाब
दिल तुम्हारा जब चुराया जाएगा
दोष तुमपर ही लगाया जाएगा
दिल तुम्हारा जब चुराया जाएगा
दोष तुमपर ही लगाया जाएगा
इस मुहब्बत में फ़क़त पहले पहल
तुमको पलकों पर बिठाया जाएगा
तोल लेना पर को तुम अपने यहाँ
तुमको ऊँचा भी उड़ाया जाएगा
उड़ना लेकिन छोड़ मत देना ज़मीं
तुमको नीचे भी गिराया जाएगा
झांकना मत आंखों में वो फ़र्ज़ी है
ख़ाब झूठा ही दिखाया जाएगा
बढ़ रहे आहिस्ता से तुम मौत को
यह नहीं तुमको बताया जाएगा
है मुहब्बत खूबसूरत सी बला
जाल में इसके फंसाया जाएगा
प्यार में वादा करो पर सोच कर
देखना, तुमसे निभाया जाएगा
यह नहीं कहता मुहब्बत मत करो
टूट कर क्या तुमसे चाहा जाएगा
जो मुहब्बत पाक सी है 'आरज़ू'
उसके आगे सर झुकाया जाएगा
आरज़ू-ए-अर्जुन
तुमको पलकों पर बिठाया जाएगा
तोल लेना पर को तुम अपने यहाँ
तुमको ऊँचा भी उड़ाया जाएगा
उड़ना लेकिन छोड़ मत देना ज़मीं
तुमको नीचे भी गिराया जाएगा
झांकना मत आंखों में वो फ़र्ज़ी है
ख़ाब झूठा ही दिखाया जाएगा
बढ़ रहे आहिस्ता से तुम मौत को
यह नहीं तुमको बताया जाएगा
है मुहब्बत खूबसूरत सी बला
जाल में इसके फंसाया जाएगा
प्यार में वादा करो पर सोच कर
देखना, तुमसे निभाया जाएगा
यह नहीं कहता मुहब्बत मत करो
टूट कर क्या तुमसे चाहा जाएगा
जो मुहब्बत पाक सी है 'आरज़ू'
उसके आगे सर झुकाया जाएगा
आरज़ू-ए-अर्जुन
Comments
Post a Comment