" नगमा "
नगमें आधे अधूरे से हैं
मिसरे उलझे हुए से हैं
अब तोड़ भी दो दिल मेरा
कि यह गीत मुकम्मल हो
गुमी हुई मंजिल है मेरी
रुका हुआ सा रास्ता है
अब लगा भी दो ठोकर एक
कि यह राह मयस्सर हो
दो दिल के दरम्यां यहाँ
अलग अलग से हम खड़े
अब खींच भी दो दीवार वो
जो दो दिल की सरहद हो
कौन जीता है ख़ुशी से
इश्क़ करके इस जहाँ में
अब ले भी लो जान हमारी
कि यह रूह मस्सर्रत हो
आरज़ू यह कह चला है
दिलजलों के अंजुमन में
तोड़ भी दो वो जाम सारे
यह ज़िंदगी मुक़द्स हो
आरज़ू-ए-अर्जुन
abbre : मयस्सर : feasible,possible , मस्सर्रत: joy, pleasure मुक़द्स: sacred, holy
नगमें आधे अधूरे से हैं
मिसरे उलझे हुए से हैं
अब तोड़ भी दो दिल मेरा
कि यह गीत मुकम्मल हो
गुमी हुई मंजिल है मेरी
रुका हुआ सा रास्ता है
अब लगा भी दो ठोकर एक
कि यह राह मयस्सर हो
दो दिल के दरम्यां यहाँ
अलग अलग से हम खड़े
अब खींच भी दो दीवार वो
जो दो दिल की सरहद हो
कौन जीता है ख़ुशी से
इश्क़ करके इस जहाँ में
अब ले भी लो जान हमारी
कि यह रूह मस्सर्रत हो
आरज़ू यह कह चला है
दिलजलों के अंजुमन में
तोड़ भी दो वो जाम सारे
यह ज़िंदगी मुक़द्स हो
आरज़ू-ए-अर्जुन
abbre : मयस्सर : feasible,possible , मस्सर्रत: joy, pleasure मुक़द्स: sacred, holy
Comments
Post a Comment