आदाब
राज़ दिल का बता दिया कैसे
उसने मुझको हिला दिया कैसे
बात उसने कही थी हस के ही
फ़िर भी मुझको रूला दिया कैसे
यार कल तक तो जान थे उनकी
आज दिल से भुला दिया कैसे
कौन अपना. है. कौन. बेगाना
वक्त. ने सब सिखा दिया कैसे
देख के खुद को कहता हूं रब से
खोटा सिक्का चला दिया कैसे
कौन सी गोली दी मुझे तुमने
कोख में ही सुला दिया कैसे
पाक गीता कुरान को तुमने
गंदा मसला बना दिया कैसे
कशमकश में है 'आरज़ू' यारो
ज़िंदगी ने फसा दिया कैसे
आरज़ू -ए-अर्जुन
राज़ दिल का बता दिया कैसे
उसने मुझको हिला दिया कैसे
बात उसने कही थी हस के ही
फ़िर भी मुझको रूला दिया कैसे
यार कल तक तो जान थे उनकी
आज दिल से भुला दिया कैसे
कौन अपना. है. कौन. बेगाना
वक्त. ने सब सिखा दिया कैसे
देख के खुद को कहता हूं रब से
खोटा सिक्का चला दिया कैसे
कौन सी गोली दी मुझे तुमने
कोख में ही सुला दिया कैसे
पाक गीता कुरान को तुमने
गंदा मसला बना दिया कैसे
कशमकश में है 'आरज़ू' यारो
ज़िंदगी ने फसा दिया कैसे
आरज़ू -ए-अर्जुन
Comments
Post a Comment