आदाब
हुस्न वाले कमाल तेरा है
हर कली पे जमाल तेरा है
मैं तो कांटों पे भी सो सकता हूँ
पर अभी तो सवाल तेरा है
प्यार में जो था हाल मेरा तब
आज देखो वो हाल तेरा है
सांस बाकी कहाँ बची थी यूं
जी रहे हैं कमाल तेरा है
ये गुलाबी सा आसमां है क्यों
इसपे भी क्या गुलाल तेरा है
धूप में कल झुलस रहा था मैं
आज जुल्फों का जाल तेरा है
खो दिया है खुदी को अब मैने
रात दिन बस ख्याल तेरा है
किसको खामोश 'आरज़ू 'करता
हर तरफ ही बवाल तेरा है
आरज़ू -ए-अर्जुन
हुस्न वाले कमाल तेरा है
हर कली पे जमाल तेरा है
मैं तो कांटों पे भी सो सकता हूँ
पर अभी तो सवाल तेरा है
प्यार में जो था हाल मेरा तब
आज देखो वो हाल तेरा है
सांस बाकी कहाँ बची थी यूं
जी रहे हैं कमाल तेरा है
ये गुलाबी सा आसमां है क्यों
इसपे भी क्या गुलाल तेरा है
धूप में कल झुलस रहा था मैं
आज जुल्फों का जाल तेरा है
खो दिया है खुदी को अब मैने
रात दिन बस ख्याल तेरा है
किसको खामोश 'आरज़ू 'करता
हर तरफ ही बवाल तेरा है
आरज़ू -ए-अर्जुन
Comments
Post a Comment