Skip to main content

" एक धुंदली सी आशा "



" एक धुंदली सी आशा "

फ़र्ज़ और रिश्तों के बीच एक नाज़ुक डोर है
एक सिरा इस तरफ तो दूसरा उस ओर है
फासले बढ़े तो डोर चट्केगी घटे तो उलझेगी
सोचो जरा किस तरह यह पहेली सुलझेगी
कोई अहम् का शिकार कोई वहम का शिकार
अपने अपने हक़ के लिए करते है मारो-मार
कहीं पार्दर्शिता नहीं कई परदे दर्मयाँ आ जाते है
पर्दा उठते ही लोगों के किरदार बदल जाते है
पर है सुकून एकाकी प्यार में भी, तू फ़र्ज़ निभा के देख
यह उलझन सुलझ सकती है, आँखों से परदे हटा के देख

करीब से देखोगे तो हर तस्वीर धुंधली हो जाती है
दूर से देखोगे तो तस्वीर धुंध में कहीं खो जाती है
प्यार को बांधो या रिश्तों को वो दम तोड़ ही देगा
राही हो यां हमराही, एक मोड़ पे लाके छोड़ ही देगा
तुम अकेले ही थे यहाँ अकेले ही चलना पड़ता है
कोई नहीं कूदता आग में, अकेले ही जलना पड़ता है
कर ले तरो-ताज़ा अपने दिल-दिमाग को इसी धुंध में
जला के खुद को कुंदन बन जा इसी अग्निकुंड में
महक उठेंगी तेरी राहें ज़रा इन काँटों को हटा कर तो  देख
दिखेगी मंजिल करीब हो यां दूर आँखों से धुंध हटा के देख

यह जिंदगी एक संघर्ष है और अभी ज़िंदा हो तुम
मात देखी होगी कई शूरवीरों की पर चुनिंदा हो तुम 
कर अर्जित सभी अस्त्र-शस्त्र अपने ज्ञान के तप से
फूक दे नई स्फूर्ति तन मन में अपने प्रभु के जप से
आंधी तूफ़ान तुम्हे पीछे धकेलेंगी, तू चट्टान बन
दरिया-समंदर तेरा रास्ता रोकेंगी तू  पतवार बन
वो जीते होंगे देश तो क्या तू उनके दिलो को जीत
रख दे एक ऐसी मिसाल आगे, करके ऐसी प्रीत
मत होना निराश इस जिंदगी से, इसे जी के तो देख
मौत भी डरती है इन्सां से, इससे नज़रें मिला के तो देख    

मत सोच बहुत देर हो गई और पीछे रह गए तुम
जो बीत गई सो बात गई अब आगे चल दो तुम
मंजिल की राह में जो भी मिले उसे कबूल कर
खोज दे रौशन भरी राहें और उसे मकबूल कर
दूर उडती धूल को देख कर तुम ज़रा भी  घबराओ न
उसने अपना कर्म किया तुम अपना फ़र्ज़ निभाओ न
खुद को अकेला देख मन को शंका में न डालो तुम
कदमो में साहस भर के राहों को फ़तेह कर डालो तुम
सोच कर विचलित मत होना, यह फासला हटा के देख
मंज़िल खड़ी है सामने ज़रा कदम से कदम मिला के देख                            ( आरज़ू )

Comments

Popular posts from this blog

चलो योग करें

Aaj ke yoga divas par meri ye rachna..          चलो योग करें एक  काम सभी  हम रोज़ करें योग   करें   चलो   योग   करें भारत  की  पहचान   है   यह वेद-पुराण  का  ग्यान  है  यह स्वस्थ   विश्व   कल्याण   हेतु जन जन का अभियान है यह सीखें    और     प्रयोग    करें योग   करें   चलो   योग   करें मन  को निर्मल  करता  है यह तन को  कोमल  करता है यह है  यह  उन्नति  का  मार्ग  भी सबको  चंचल  करता  है  यह बस  इसका  सद  उपयोग करें योग   करें   चलो    योग   करें पश्चिम   ने   अपनाया   इसको सबने   गले   लगाया    इसको रोग  दोष   से  पीड़ित  थे  जो राम  बाण  सा  बताया  इसको सादा    जीवन   उपभोग   करें योग   करे...

" न रुकना कभी न थकना कभी "

" न रुकना कभी न थकना कभी " इस जहाँ में कौन नहीं, जो परेशान है  है कोई ऐसा, जिसकी राहें आसान है किसी को कम तो किसी को ज्यादा सहना पड़ता है ज़िंदगी जो दे, जैसे रखे, रहना पड़ता है है कदम ज़िंदा तो राहों का निर्माण कर है बाज़ुओं में दम तो मुश्किलों को आसान कर है हौंसला, तो एक लम्बी उड़ान कर है नज़र तो सच की पहचान कर मत सुना ज़िंदगी को मैं थक गया हूँ राह में और बोझिल लगेगी ये  ज़िंदगी इस राह में मत सूखने दे ये पानी अपनी ख्वाबमयी आँखों में सजा तू तमाम सपने जो छुप गए है कहीं रातों में जब रूठ जाए ये चाँद,सितारे और सूरज भी तुमसे मत होना अधीर और एक वादा करना खुद से तू रुक गया तो इन्सां नहीं तू झुक गया तो इन्सां नहीं न थकना कभी न रुकना कभी, कर खुद से बातें पर चुप रह न कभी क्या पता अगले मोड़ पे मंजिल खड़ी हो किसे खबर तेरे क़दमों तले खुशियां पड़ी हों कर नज़र ज़बर और सबर को मज़बूत तुम किसे पता कल तेरे आगे दुनिया झुकी हो . (आरज़ू ) AARZOO-E-ARJUN

"ਖਜੂਰ ਦਾ ਰੁਖ " ( in punjabi)

"ਖਜੂਰ ਦਾ ਰੁਖ " ਮੇਰੇ ਖੇਤ ਦੇ ਵੱਟ ਤੇ ਇਕ ਖਜੂਰ ਦਾ ਰੁਖ ਹੈ ਸ਼ਾਇਦ ਅਣਚਾਹੀ ਬਰਸਾਤ ਵਿੱਚ ਪੂੰਗਰਿਆ ਸੀ ਵੇਖਦੇ ਵੇਖਦੇ ਕਿਸੇ ਗਰੀਬ ਦੀ ਧੀ ਵਾਂਗ ਜਵਾਨ ਹੋ ਗਿਆ ਮੈਂ ਨਾ ਤੇ ਇਸਨੂੰ ਕੋਈ ਖਾਦ ਪਾਈ ਨਾ ਹੀ ਪਾਣੀ ਦਿੱਤਾ, ਇਸ ਰੁਖ ਨੂੰ ਵੇਖ ਕੇ ਮੈਂਨੂੰ ਧੀ ਨਿਮੋ ਦੀ ਯਾਦ ਆਈ ਦੋਵੇਂ ਹੀ ਬੇਜ਼ੁਬਾਨ, ਇਕ ਖੇਤ ਵਿੱਚ ਇਕ ਚੇਤ ਵਿੱਚ ਨਾ ਉਸਨੇ ਮੇਰੇ ਕੋਲੋਂ ਕਿਸੇ ਚੀਜ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਨਾ ਇਸ ਖਜੂਰ ਨੇ ਹੀ ਮੇਰੇ ਕੋਲੋਂ ਕੁਝ ਮੰਗਿਆ ।                        ਮੇਰੇ ਖੇਤ ਦੇ ਵੱਟ ਤੇ ਇਕ ਖਜੂਰ ਦਾ ਰੁਖ ਹੈ                        ਸ਼ਾਇਦ ਅਣਚਾਹੀ ਬਰਸਾਤ ਵਿੱਚ ਪੂੰਗਰਿਆ ਸੀ ਕਿਨੀਆਂ ਗਰਮੀਆਂ ਵਿੱਚ ਭੁਜਦਾ ਸੜਦਾ ਰਿਹਾ ਸੀ ਇਹ ਪਤਾ ਨਹੀ ਕਿਵੇਂ ਝਲ੍ਹਦਾ ਸੀ ਇਹ ਝਖੜ ਹਨੇਰੀਆਂ ਸਿਰ ਤੇ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਪੱਤੇਆਂ ਦੀ ਪਗੜੀ ਪਾ ਕੇ ਝੁਮਦਾ ਹੈ ਗਾਉਂਦਾ ਹੈ " ਮੇਰਾ ਕਦ ਅਸਮਾਨੀ, ਮੇਰਾ ਕਦ ਅਸਮਾਨੀ " ਇਸਦੀ ਮੁਸਕਾਨ ਨਿਮੋ ਨਾਲ ਕਿੰਨੀ ਮਿਲਦੀ ਹੈ ਗਰੀਬੀ ਤੇ ਮਜ਼ਬੂਰੀ ਦੀ ਪੱਗ ਨੂੰ ਗਿਰਵੀ ਰਖ ਕੇ ਕਰਮਾਂ ਦੀ ਮਾੜੀ ਨੂੰ  ਚੁੰਨੀ ਚੜਾਈ ਸੀ, ਮੈਂ ਤਾਂ ਹਾਲੇ ਅਖਾਂ ਵੀ ਨਹੀ ਝਪਕਾਈਯਾਂ ਸਨ ਉਸਤੇ ਪਤਾ ਨਹੀ ਕਦੋਂ ਜਵਾਨੀ ਆਈ ਸੀ    ...