Aaj ke yoga divas par meri ye rachna.. चलो योग करें एक काम सभी हम रोज़ करें योग करें चलो योग करें भारत की पहचान है यह वेद-पुराण का ग्यान है यह स्वस्थ विश्व कल्याण हेतु जन जन का अभियान है यह सीखें और प्रयोग करें योग करें चलो योग करें मन को निर्मल करता है यह तन को कोमल करता है यह है यह उन्नति का मार्ग भी सबको चंचल करता है यह बस इसका सद उपयोग करें योग करें चलो योग करें पश्चिम ने अपनाया इसको सबने गले लगाया इसको रोग दोष से पीड़ित थे जो राम बाण सा बताया इसको सादा जीवन उपभोग करें योग करे...
YOURS COMMENT IS MY INSPIRATION. Keep loving me and encouraging me.
Comments
Post a Comment