Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017

DIL TUMHARA JAB CHURAYA JAYEGA.. GHAZAL

आदाब दिल तुम्हारा जब चुराया जाएगा दोष तुमपर ही लगाया जाएगा इस मुहब्बत में फ़क़त पहले पहल तुमको पलकों पर बिठाया जाएगा तोल लेना पर को तुम अपने यहाँ तुमको ऊँचा भी उड़ाया जाएगा उड़ना लेकिन छोड़ मत देना ज़मीं तुमको नीचे भी गिराया जाएगा झांकना मत आंखों में वो फ़र्ज़ी है ख़ाब झूठा ही दिखाया जाएगा बढ़ रहे आहिस्ता से तुम मौत को यह नहीं तुमको बताया जाएगा है मुहब्बत खूबसूरत सी बला जाल में इसके फंसाया जाएगा प्यार में वादा करो पर सोच कर देखना, तुमसे निभाया जाएगा यह नहीं कहता मुहब्बत मत करो टूट कर क्या तुमसे चाहा जाएगा जो मुहब्बत पाक सी है 'आरज़ू' उसके आगे सर झुकाया जाएगा आरज़ू-ए-अर्जुन

DIL KYO.N MERA HAR GAM KO SAHTA HAI.. GHAZAL

आदाब दिल ये मेरा क्यों हर ग़म को सहता है मजबूर नहीं जब, फिर किससे डरता है हर दिन सोचे अपने कल के बारे में क्यों वो आज नहीं जी भर के जीता है तुम लाख बचाओ दामन अपना इससे ये ईश्क सभी के दिल में घुस के रहता है खानी दो ही रोटी पीना पानी जब क्यों तू हरपल पैसा पैसा करता है लड़की का वालिद होना आसान नहीं वो आंसू पीता, शोलों में जलता है तू मत इतरा बेटे की पैदाइश पे श्रवण बेटे जैसा कौन निकलता है मजबूर नहीं है बात कोई सुनने को बस बेटी की ख़ातिर वो सुन लेता है वो सोने की थाली से भी नाखुश है मुफलिस भूखा रह के भी पल जाता है तू कर सकता है पार ये दरिया 'अर्जुन' तू चाहे तो चट्टान गिरा सकता है आरज़ू-ए-अर्जुन