Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2016

Prayer Oh God Almighty

Prayer Oh God Almighty Oh god almighty! We all are your son, We look not same but we all are only one; Bless us beautiful world  Blissful ecstasy life, We are so thankful  For blissful paradise.  What is impossible  We never know this word, Everything possible  We make it possible; Empower us with virtue And never go astray,  Spreading love everywhere  Until that day we stay. Freedom no leave us free Make us responsible,  Nation must be uphold And be true national; Leave no stone unturned  Which help us progress  Togather we win the world If you stand by us..  Oh God Almighty.........  Aarzoo-e-Arjun 

"बीत गई है रात"

"बीत गई है रात" बीत गई है रात, फिर एक बार फूट पड़ी है रात फिर एक बार कर कंधों को मज़बूत फिर से कूद अग्निकुंड में फिर एक बार बीत गई है रात, फिर एक बार ...... तू मौन खड़ा, कुछ बात नहीं है वो कौन खड़ा कुछ बात नहीं है छोड़ गरज़-परवाह इस दुनिया की जो देखा है कर सपना साकार बीत गई है रात, फिर एक बार ..... तेरे पैर जले तो जलने दो तेरे हाथ ठिठुरें तो ठिठुरने दो गर फूल रही है सांस तो भी तू करता रह निरन्तर प्रहार बीत गई है रात, फिर एक बार ... तू खा ले जो भी गठरी में है और पी ले जो अंजुली में है फिर करदे कूच इन राहों पे हस के या फिर मन को मार बीत गई है रात, फिर एक बार .... आज पैरों तले पत्थर है पड़े कल होंगे यहाँ कालीन बिछे तेरी मेहनत को कोना कोना पुलकित हो पुकारेगी हरबार बीत गई है रात, फिर एक बार .... आरज़ू-ए-अर्जुन 

Guiding Light

Guiding light If you are succeeded,  And 've something achieved. Let others know,  What were the difficulties. Let them know, What were the obstacles, Temptations came in the way; How had you face those,  And consistently keep on way.  Tell them what were the  definition of day and night; What were the test they gave you And how made you bright. Show them what were the new ways And pavement you made; Show them what were the real cost Of that, you had paid.  Don't think, it would be boasting  Oh true host! It would be hosting ; Become a sea light at the sea shore Let the sailor be enlighten and sure Aarzoo-e-Arjun 

उसे मैं भूल जाना चाहता हूँ ( ghazal)

ग़ज़ल  मात्रा : 1222 1222 122  ---------------------------------- उसे मैं भूल जाना चाहता हूँ  मैं फिर से मुस्कुराना चाहता हूँ । गुमीं आवाज़ मेरी ज़िन्दगी में  जिसे मैं फिर से पाना चाहता हूँ । बड़ी वीरान सी यह ज़िन्दगी हैं  इसे गुलशन बनाना चाहता हूँ । मिले हैं घाव मुझको गुलसिताँ से  फ़िज़ा को यह बताना चाहता हूँ । मुसलसल चैन खोया ज़िन्दगी भर  ज़रा सा चैन पाना चाहता हूँ । उमर भर जाग कर काटी हैं रातें  फ़कत खुद को सुलाना चाहता हूँ । कफ़स से हो गया आज़ाद मैं अब  पैरों को फिर फैलाना चाहता हूँ ।  अभी ज़िंदा बचा जो ' आरज़ू ' हैं  मैं तो 'अर्जुन ' पुराना चाहता हूँ  आरज़ू-ए-अर्जुन